चौपाल के विधायक ने कलावन से शनोला तक सड़क की जनता को समर्पित
कमल शर्मा
चौपाल(शिमला):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन कलावन
शनोला मांग का निर्माण कार्य पूरा होने पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने इस सड़क पर बस को हरि झंडी
दिखा कर सड़क का उदघाटन कर रोड़ जनता को समर्पित की।इस सड़क के बनने से इलाका बलसन सहित क्षेत्र के साथ लगती करीब 10 हजार आबादी को इस का सीधा लाभ मिला है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने इस मौके कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़के उनके कार्यकाल में पक्की की जा चुकी है हर पंचायत मुख्यालय को मोटर मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य है जिस में अधिकांश पंचायतो को सड़कों से जोड़ा जा चुका है उन्होंने इस मौके कलावन वासियों को सड़क के लिए शुभकामनाएं दी कहा सड़क पर बस भी चलाई गई है दोनों कार्य एक साथ होने से क्षेत्र के लोगो को इस तरफ से नगदी फसल टमाटर सेब राजमहा मटर आदि सोलन तथा नजदीक की मंडियों में ले जाने के लिए नजदीक पड़ेगा उन्होंने कहा सड़क का निर्माण यहाँ से आगे भी जारी रहेगा आने वाले समय मे सड़क को चौपाल और बलसन के मुख्य द्वार चंबी तक पक्का किया जाएगा। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि चौपाल
<span;>विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क से जोड़ा गया है आगे भी प्रयास रहेंगे विकास लगा तार जारी रहेगा बलवीर वर्मा ने कहा चौपाल क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना 66 केवी विद्युत टावर लाइन का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है कई करोड़ रुपए की इस योजना को आने वाले एक दो महीने के भीतर चौपाल की जनता को समर्पित किया जाएगा 1971 से चौपाल में चली आ रही बिजली की समस्या से जनता को इस योजना से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी। उन्होंने कहा अभी कांग्रेस इस हालत में नही है कि वो संभल सके चौपाल में कांग्रेस की गुट बाजी किसी से छुपी नही है।उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट करने जा रही है। इस मौके मोहन चौहान, दिनेश कंवर नरेश नगराईक पूर्व वन अधिकारी हरि सिंह बरागटा, राकेश नगराईक पीडब्ल्यूडी रेवेन्यू ट्रासपोर्ट आईपीएच पुलिस और अन्य महकमे के अधिकारी चुने हुए प्रतिनिधि और क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मौजूद रहे।
cnbnews4himachal 26 june2022