मिस चौपाल बनने का खिताब सेजल पनाईक के सर सजा ताज

शाबाश मिस चौपाल सेजल को मिला बड़ा खिताब

मिस चौपाल बनने का खिताब सेजल पनाईक के सर सजा ताज
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(शिमला):- चौपाल तहसील ग्राउंड में  वर्ल्ड म्यूजिक ड़े” तरंग ” कार्यकम प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मिस चौपाल कौन बनेगी ये  2 दिन के आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य मुकाबले में चौपाल जयगढ़ की सेजल पनाईक बनी मिस चौपाल प्रतियोगिता में सेजल पनाईक को  पहला स्थान हासिल हुआ मिस चौपाल बनने पर सेजल के सर ताज सजा इस प्रतियोगिता में मंझोटली गांव की मैहक मोहन शर्मा को मिस टेलेंटिड चुना गया । मिस चौपाल के लिए एक कदम दूर दूसरे स्थान पर उर्वशी रही। तीसरा स्थान पर सुनामी मेहाईक रही
कार्यकम में चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और चौपाल  प्रशासन द्वारा एक नई पहल को शुरू करने व “तरंग”कार्यक्रम के द्वारा चौपाल की उभरती प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए दिए गए मंच की विधायक ने जमकर सराहना की इस प्रतियोगिता में इसके अतिरिक्त मुख्य मुकाबले में ये लगी नाटी: ग्रुप डांस में तहसील नेरवा के शवाला गांव के पहाड़ी नृत्य में यहां पंडाल में सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया शवाला ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर     प्रतियोगिता जीती डीएवी स्कूल चौपाल दूसरे स्थान पर रहा वही नवीन सिंगटा ने पहाड़ी एक्कल डांस में प्रथम स्थान प्राप्त  किया आंचल शर्मा दूसरे स्थान पर रही।
हिंदी एक्ल में विनोद पहले स्थान पर विक्की खत्री दूसरे स्थान पर रहा वही सोलो डांस में आभा समटा प्रथम सरगम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इस मंच ने विशेष तौर पर उन कलाकारों को याद किया जिन्होंने पहाड़ो की संस्कृति में पहाड़ी नाटियों को आवाज में बुलंद रखा जिस में रामेश्वर शर्मा विकी चौहान हेमंत शर्मा हनी नेगी  रोशनी शर्मा मौजूद रहे और प्रस्तुति दी तरंग कार्यक्रम की स्टार नाईट में नाटियों की बौछार के साथ यहाँ मौजूद श्रोताओ का समा बांधा। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने अंत मे इनामात बांट कर यहाँ सम्मानित किया। 23june2022:(www.cnbnews4himachal.com

 

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …