कमल शर्मा/चौपाल
25 मई 2022
First Person from Tehsil Chopal to be appointed as Vice Chancellor
————.
चौपाल के डॉ देव दत्त शर्मा बने कुलपति
चौपाल:-(ब्यूरो):चौपाल तहसील के परगना हामल ग्राम झाकड़ से सम्बंध रखने वाले डॉ देव दत्त शर्मा को सरदार पटेल विश्व विद्यालय मंडी में कुलपति के रूप में नियुक्ति मिली है।
डॉ देव दत्त शर्मा चौपाल क्षेत्र के पहले ब्यक्ति है जिन को कुलपति बनने का दर्जा मिला है चौपाल क्षेत्र के लिए ये हर्ष का विषय है डॉ देव दत्त शर्मा इस नियुक्ति से काफी प्रसन्नं है इस प्रकार जीवन की सफलता के लिए इस का श्रेय अपने गुरुजनों अपने स्व पिता मास्टर दुलाराम शर्मा माता दीबा देवी को देते है । डॉ देव दत्त शर्मा प्राइमरी स्कूल लिंजार स्कूल में अपने पापा स्व दुला राम शर्मा के शिष्य रह चुके है अपनी पढ़ाई सराह व हाई स्कूल चौपाल और सोलन डिग्री कॉलेज से उतीर्ण करने के उपरांत रामपुर डिग्री कालेज में अपनी सेवाएं दे चुके है देव दत्त शर्मा पढ़ाई के क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट है। हिमाचल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहने के बाद अब कुलपति के पद पर आसीन हुए है ।
देवदत्त शर्मा एक सरल सभाव और जमीन से जुड़े ब्यक्ति है सब कुछ हासिल करने के बाद जीवन मे देव दत्त ने कभी घमंड नही किया है लेकिन अचानक पिता का बीते वर्ष महामारी के चलते निधन का दर्द डॉ देव दत्त शर्मा की आँखे नमः कर गई भीगी आंखों से पिता का दर्द ख़ुशी के मौके देव दत्त की आंखों से साफ झलक रहा था देव दत्त का बस एक ही कहना था पिता और गुरु का साया उनको घर से मिला जिस कामयाबी को तब के अति दुर्गम क्षेत्र में हासिल करना मुश्किल था चौपाल स्कूल के छात्र रह चुके डॉ देव दत्त शर्मा ने अपना नाम अनमोल रत्न की फेरिस्त में तो दर्ज कर ही लिया है परगना हमला और चौपाल क्षेत्र के लिए ये गौरव का विषय बन गया है।
डॉ देव दत्त इकलौते पुत्र है और उन से छोटी 2 बहने पिंकी और रिकी है। माता दीवा देवी बेटे की कामयाबी से बहुत खुश है उनकी छलकती आँखे बस एक बात कह गई देव दत्त के पिता होते उनको बहुत खुशी मिलती।
यादे:-
यादे:-……
(फोटो स्व:मास्टर दुला राम शर्मा)