अच्छी खबर:चूड़धार जंगल मे रास्ता भटकी महिला सुरक्षित 

अच्छी खबर:चूड़धार जंगल मे रास्ता भटकी महिला सुरक्षित 
कमल शर्मा/चौपाल
14 मई 2022
चौपाल:- चूड़धार से लौट रही महिला जो जंगल मे रास्ता भटक गई थी वो महिला सुरक्षित है और महिला हरिपुरधार  ‘घंडोरी’ गांव (हरीपुरधार ) जिला सिरमौर में मिल गई है ।  इस महिला ने घंडोरी गांव पहुंच कर अपने बेटे गंभीर से फोन पर बातचीत करके बतलाया की वो गलती से रास्ता भटक गई थी और वो इस समय घंडोरी जिला सिरमौर में है । गुम हुई महिला को लेने के लिए महिला के परिजन गाड़ी लेकर सराह से घंडोरी के लिए निकल चुके हैं
बीते रोज चौपाल उपमंडल के अंतर्गत चूड़धार मंदिर से सराह (चौपाल नेरूवा) आते समय एक महिला जिसका नाम ‘जानकी’ देवी पत्नी केदार सिंह गांव टीमरा डाकघर कोटी काॅलोनी तहसील कालसी जिला देहरादून उत्तराखंड उर्म करीब 59 वर्ष चूड़धार के घने जंगलों व पथरीली चोटीयो के बीच गुम हो गई थी । जिसकी तलाश पिछले कल से पुलिस थाना कर्मी चौपाल, कुपवी,पुलबाहल वह चूड़धार में तैनात पुलिस कर्मी व गृह रक्षकों के अतिरिक्त चुड़घार मंदिर में रहने वाले मंदिर समिति के सदस्यों व सराह,पुलवाहल आदि के लोगों द्वारा की गई थी । अब वो मिल गई है
 लेकिन इस घटना से एक बात सिद्ध है जिस पर देव कृप्या और ईश्वर का साया हो उसे कोई नही मार सकता महिला के मिलने सभी ने राहत की सांस ली

Check Also

डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण

Cnbnew4himachal(29-8-2024) डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण शिमला:-बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली …