चूड़धार के जंगल मे महिला रास्ता भटकने से लापता पुलिस तलाश में जुटी

महिला रास्ता भटकने से लापता पुलिस तलाश में जुटी

ब्यूरो रिपोर्ट/ चौपाल 14मई 2022


चौपाल:-(ब्यूरो):-बीते रोज का एक मामला प्रकाश में आया है एक महिला रास्ता भटकने से गायब हो गई है महिला के साथियों द्वारा यह सूचना पुलिस को दी गई और चौपाल पुलिस ने सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी केवनुसार पिछले कल शाम के समय (13/5/22) थाना चौपाल को बजरीया टेलिफोन सुचना मिली की एक महिला जिसका नाम जानकी देवी पत्नी केदार सिंह गांव टीमरा डाकघर कोठी काॅलोनी तहसील कालसी जिला देहरादून उत्तराखंड उम्र करीब 63 वर्ष चूड़धार मंदिर से वापस सराह (चौपाल नेरूवा) आते समय रास्ते में (जंगल) गुम हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार गुम हुई महिला के साथ उनके पति केशर सिंह व बेटा गंभीर नेगी व उनके अन्य दस लोग और भी थे, जो दिनांक 12/5/22 को उत्तराखंड से चुड़धार मंदिर दर्शन के लिए आये थे ।  चूड़धार से वापस आते समय यह महिला अपने परिवार व अन्य लोगों से पहले अकेले ही आगे निकल गई थी । जब महिला के परिवार व अन्य इनके साथी चुड़धार से सराह लगभग तीन घंटे पेदल चलने के बाद  सराह पहुंचे तो उन लोगो को वह महिला सराह स्टेशन पर ना मिली जिन्होंने सराह में उपरोक्त महिला को ढुडने का प्रयास किया और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना चूड़धार मंदिर में तैनात पुलिस के जवानों को इस घटना बारे अवगत करवाया और चूड़धार मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी भी महिला की तलाश में चुड़धार से सराह व इधर उधर जंगलों के रास्तों में तलाश करने लगे वो पुलिस थाना चौपाल व पुलिस चौकी पुलवाहल व पुलिस थाना कुपवी को भी इसकी सुचना दी गई थी ।
पिछले कल रात लगभग 11:00/11:30 बजे रात तक उपरोक्त गुम हुई महिला की तलाश पुलिस उपमंडल अधिकारी  चौपाल के कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी व थाना चौपाल के प्रभारी व थाना पुलिस टीम तथा पुलवाहल पुलिस पिकेट में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा व स्थानीय लोगों की मदद से सराह व चुड़धार के जंगलों के रास्तों में तलाश किया  लेकिन गुम हुई महिला का कोई भी सुराग ना लग पाया डीएसपी चौपाल की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया और  तलाशी अभियान पुलिस व महिला के परिवार के लोगों व अन्य लोगों के साथ जारी है । काबिले गौर है जंगल काफी घना है पुलिस लगातार महिला को तलाशने का प्रयास जारी रखे हुए है।

 

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर