शिमला नागरिक सभा ने टैक्सी सुविधा को लेकर सौपा ज्ञापन्न
ब्यूरो :शिमला
शिमला:(11मई 2022):-शिमला नागरिक सभा की कैथू व अनाडेल इकाई के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गुरु निवास चुंगीखाना कैथू व अनाडेल में एचआरटीसी टैक्सी सुविधा को लेकर एचआरटीसी कार्यकारी निदेशक भूपिंद्र अत्री से मुलाकात की व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

कार्यकारी निदेशक ने आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों के भीतर गुरु निवास चुंगीखाना कैथू व अनाडेल के लिए एक के बजाए दो टैक्सियों का प्रबंध कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संजय चौहान,विजेंद्र मेहरा,जगत राम,बालक राम,रंजीव कुठियाला,अनिल ठाकुर,सोनिया सबरबाल,किशोरी ढटवालिया,हिमी देवी,हरमीत सिंह,राकेश शर्मा,महेंद्र शर्मा व गोपाल आदि शामिल रहे।नागरिक सभा के इकाई संयोजक बालक राम व सह संयोजक रंजीव कुठियाला ने कहा है कि पहले गुरु निवास चुंगीखाना कैथू व अनाडेल के लिए दो एचआरटीसी टैक्सियां चलती थीं परन्तु अब केवल एक टैक्सी के संचालन से स्थानीय जनता भारी परेशानी में है। गुरु निवास चुंगीखाना व कैथू क्षेत्र में बस सुविधा के अभाव में आम जनता के लिए एचआरटीसी टैक्सी ही एकमात्र सहारा था परन्तु दो में से एक टैक्सी बन्द होने से जनता इस सुविधा से भी वंचित हो गयी है। एक ही टैक्सी के संचालन से अनाडेल की जनता को भी भारी परेशानी हो रही है क्योंकि एकमात्र टैक्सी का संचालन गुरु निवास चुंगीखाना कैथू व अनाडेल दोनों जगह से शिफ्ट वार हो रहा है। वर्तमान में जो एकमात्र एचआरटीसी टैक्सी चल रही है,उसकी स्थिति भी अति दयनीय है। उन्होंने मांग की है कि एचआरटीसी द्वारा अनाडेल से बड़ी गाड़ी टेम्पो ट्रेवलर व गुरु निवास चुंगीखाना कैथू से इनोवा गाड़ी का संचालन टैक्सी के रूप में किया जाए। उन्होंने कहा है कि अगर दोनों टैक्सियों की बहाली तुरन्त न हुई तो नागरिक सभा आंदोलन पर कूदेगी व एचआरटीसी प्रबंध निदेशक कार्यालय का घेराव करने से भी नहीं चूकेगी।

CNB News4 Himachal Online News Portal