चौपाल डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की पुलबाहल में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
विजेंद्र चौहान/पुलबाहल
1 मई 2022
पुलबाहल/चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत पुलबाहल में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन चौपाल नेरवा कुपवी देहा (पंजीकृत) की एक आवश्यक बैठक डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रंजन की अध्यक्षता में की गई
बैठक में डिजिटल मीडिया को गांव गांव पहुचाने और लोगों की आवाज बनाने पर चर्चा की गई बैठक में नेरवा में शुरू किए गए डिजिटल मीडिया प्रेस रूम के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रस्ताव पारित किया तथा पुलबाहल में डिजिटल मीडिया रूम के भवन निर्माण के लिए बैठक में चर्चा की गई पत्रकार विजेंद्र चौहान को सौप कर जल्द से जल्द निर्माण के लिए दस्तावेज तैयार करने को कहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रंजन ने कहा कि कीर्ति मेहता ठाकुर को चौपाल नेरवा कुपवी देहा, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की प्रैस प्रवक्ता नियुक्त किया गया है ।अध्यक्ष सुरेश रंजन ने कहा बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी नेरवा में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का भवन तैयार किया जाएगा जिस के लिए जमीन देख ली गई है कार्य प्रोसैस में है उन्होंने कहा आम जनता के लिए नेरवा में डिजिटल मीडिया प्रेस रूम बस अड्डे के पास शुरू किया जा चुका है बैठक में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया अगली बैठक मढ़ावग में प्रस्तावित है जिस की तिथि 10 मई के बाद तय की जाएगी। :—-
मैहता कीर्ति ठाकुर को मिली मीडिया एसोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी