Breaking News

चौपाल में 24 और 26 अप्रैल को रहेगी बिजली बंद.—-थरोच में गिर कर चोट आने से एक ब्यक्ति की मौत

 

चौपाल में 24 और 26 अप्रैल को रहेगी बिजली बंद
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal:-अधिशासी अभियंता विद्युत चंद्रसेन ने कहा

फ़ोटो:चंद्र सैन अधिशासी अभियंता विद्युत

कि सैंज से लास्टा धार, चौपाल के लिए निर्माणाधीन 66 के ॰ वी ॰ की लाईन के टावर नं॰ 54, 55 और 56 पर तारों को डालने के कार्य के चलते इस टावर लाईन के नीचे /नजदीक से गुज़र रही हुलली से झिकनी पुल आ रही 22 के ॰ वी ॰ की मुख्य बिद्दुत लाईन पर दिनांक 24/04/022  रविवार तथा 26/04/022 मंगलवार को विद्युत मंडल चौपाल के अंतर्गत तहसील चौपाल और नेरवा के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह  10 बजे से लेकर सायं 05 बजे तक बिद्दुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः सभी विद्युत उपभोकताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

थरोच में गिर कर चोट आने से एक ब्यक्ति की मौत
By:cnbnews4himachal
22April 2022
नेरवा:(ब्यूरो)थरोच में पैर फिसलने से नीचे गिरा व्यक्ति शिमला ले जाते मौत उपमंडल चौपाल के थरोच  में बीती रात 10:00 बजे के आसपास एक व्यक्ति नारायण दास पुत्र थेबु राम   गांव व डाकघर थरोच जोकि थरोच बाजार से घर की ओर जा रहा था इसी वक्त अचानक पैर फिसलने से वह 20 फुट गहरी खाई में गिर गया स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों द्वारा इसे प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां डॉक्टर ने प्रथम उपचार देने के बाद आईजीएमसी रेफर किया लेकिन शिमला ले जाते समय इस व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा जगपाल चौधरी द्वारा मृतक के परिजनों को ₹10000 की फौरी राहत प्रदान की गई है इसकी इसकी घटना की पुष्टि। डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की गई:

 

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …