चूड़धार मंदिर कमेटी की बैठक 29 अप्रैल को:एसडीएम

चूड़धार मंदिर कमेटी की बैठक 29 अप्रैल को:एसडीएम

कमल शर्मा/चौपाल

चौपाल:(19अप्रैल2022):-चूड़धार मंदिर कमेटी की बैठक 29 अप्रैल 2022 को होनी सुनिश्चित की गई है यह जानकारी एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने दी उन्होंने कहा इस कमेटी में जितने भी  सरकारी और गैर सरकारी सदस्य है उन सभी को इस मीटिंग में बुलाया गया है

इसके अतिरिक्त उन सभी को भी टेलीफोन द्वारा  बुलाया जाएगा जिनका संबंध चूड़धार मंदिर से है। जो विभिन्न मुद्दे है उसको भी डिस्कस किया जाएगा जिसमें की विद्युत आपूर्ति है वहां   पर जिसका कार्य चला हुआ है उस पर भी चर्चा की जाएगी बिजली पानी सहित मंदिर की व्यवस्था आदि किस तरह से चलाना है इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी चूड़धार मंदिर पहुंचने वाले रास्ते की मरम्मत इत्यादि सभी विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि मंदिर की आय को कैसे बढ़ाना है बैठक में इस पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी कहा चूड़धार में प्रस्तावित  जो सराय बननी है जिसका एफसी केस है मंदिर कमेटी की तरफ से जिसका निर्माण किया जाना है और इसके लिए फंड किस तरह से उपलब्ध किया जाना हैं इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी
एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा एक मई से चूड़धार में सारी ब्यवस्था उपलब्ध रहेगी इस वक़्त जो श्रद्धालु चूड़धार जाने का प्लान कर रहे है वे आने जाने का दिन दिन में प्लान करें क्यों की  अभी रहने खाने पीने की वहाँ पर अभी कोई ब्यवस्था नही है एक  मई से चूड़धार में सारी ब्यवस्था रहेगी उन्होंने कहा जो भी इस कमेटी में सदस्य है वो सभी पहले से है ये कमेटी सरकार की तरफ से नोटिफाई है तब से इस मे वोही सदस्य है जो शुरू में डाले गए थे इस समय किसी नए सदस्य को ऐड नही किया जा सकता न ही किसी को हटाया जा सकता है सरकार की तरफ से पहले से ही कमेटी पंजीकृत है इस लिए इस वखत अपने लैवल पर किसी नए सदस्य को नही डाल सकते ।उन्होंने कहा बैठक में सभी अधिकारियों को बुलाया गया है बैठक में सभी विषय पर चर्चा की जाएगी

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल