एनएसयूआई इकाई नेरवा के कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस।

.

एनएसयूआई इकाई नेरवा के कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस।
नेरवा:ब्यूरो 9अप्रैल
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन नेरवा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया तथा इस मौके पर एनएसयूआई संस्थापक स्वर्गीय इंदिरागांधी को याद किया गया तथा स्थापना दिवस के अवसर पर NSUI कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को फल बांटे। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हितेंद्र चौहान ने कहा 9 अप्रैल 1971 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने NSUI की स्थापना की थी और आज पूरे भारत मे हमारा संग़ठन उनके द्वारा बताए गए मार्ग ओर विचारधारा पर चलकर छात्र हित के लिए कार्य कर रहा है। इस दौरान NSUI के प्रदेश सचिव हितेंद्र सिंह चौहान नेरवा एनएसयूआई इकाई के सदस्य सचिन राहुल गोलू राहुल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। और नेरवा सिविल अस्पताल में इस मौके मरीजों को फल फ्रूट बांटे।
www.cnbnews4himachal.com
(9-4-2022)

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …