समीर रपटा/मड़ावग
मड़ावग/चौपाल: (28 मार्च 2022)-चौपाल उपमंडल के जोड़ना पंचायत के तहत हाई स्कूल और प्राथमिक पाठशाला जोड़ना में लगभग 1 वर्ष पूर्व मैदान का कार्य आरंभ किया गया था जो कि आज भी पूरा नही हुआ है

मैदान की हालत जस की तस बनी हुई है मैदान के खस्ताहाल होने के कारण छात्रों को हर गतिविधि से महरूम रहना पड़ रहा है लेकिन स्कूल के मैदान का कार्य चलते 1 साल हो चुका है मगर निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है ।
स्कूल भवन को खतरा: स्कूल की बिल्डिंग के साथ से सड़क का कार्य किया है जो की सड़क के कार्य से भवन के साथ सड़क की कटिंग डीप होने से बिल्डिंग गिरने के कगार पर है यदि समय रहते जल्द से जल्द दीवार नहीं लगाई गई तो प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है
विधायक से लगाई गुहार:– चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा से अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने आग्रह किया है कि इस मैदान के लिए राशि का प्रावधान किया जाए स्कूल भवन का निरीक्षण कर पुरानी धरोहर को गिरने से बचाए और मैदान का कार्य को पूरा किया जाए-/—-

CNB News4 Himachal Online News Portal