आम आदमी पार्टी मंडी रैली को ले कर कार्यकर्ताओ
की दिल्ली हाजरी
ब्यूरो/शिमला 26मार्च 2022
Cnbnews4himachal:- जिला शिमला चौपाल विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता व चौपाल ब्लाक आम आदमी पार्टी अध्यक्ष उदय सिंघटा ने बताया कि वे दिल्ली में सभी शीर्ष नेताओं से मिले और पार्टी की गतिविधियां बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए आम आदमी पार्टी अध्यक्ष चौपाल उदय सिंह ने बताया की वह आम आदमी दिल्ली विधानसभा मे स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली और हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन , प्रभारी हिमाचल प्रदेश रत्नेश गुप्ता , अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश अनूप केसरी और यूथ अध्यक्ष अनूप पटियाल और विस्तार कमेटी हैड गिल्सर, संगठन चेयरमैन सतीश ठाकुर से से मिले और आगामी चुनाव 2022 और 6अप्रैल को मंडी मे होने वाली रैली के बारे मे विस्तार से चर्चा की।