नेरवा में डिजिटल न्यूज़ वेब पोर्टल एसोसिएशन का गठन सुरेश रंजन अध्यक्ष व कमल शर्मा बने मुख्य सलाहकार

 

नेरवा में डिजिटल न्यूज़ वेब पोर्टल एसोसिएशन का गठन सुरेश रंजन अध्यक्ष व कमल शर्मा बने मुख्य सलाहकार

संजीव शर्मा:

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

नेरवा/सराह: (12मार्च2022)-नेरवा में पूर्व शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉक्टर राधारमण शास्त्री की अध्यक्षता में डिजिटल न्यूज़ वेब पोर्टल एसोसिएशन का गठन किया गया

जिसमें की सुरेश रंजन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं दक्ष जोशी को उपाध्यक्ष जबकि सचिव संजीव शर्मा मुख्य सलाहकार कमल शर्मा कोषा अध्यक्ष पंकज शर्मा सलाहकार सुरेंद्र मामटा कार्यकारिणी सदस्य पंकज शर्मा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कांत शर्मा कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह दसाईक कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल रथटा कार्यकारिणी सदस्य डिंपल मामटा को नियुक्त किया गया इस उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री मौजूद थे जिनकी रहनुमाई में यह कार्य कारिणी का गठन किया गया बहुत ही जल्द कार्य कारीणी की आगामी बैठक की जाएगी जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा होगी

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …