
एक्सईएन चन्द्रसेन ने कहा चौपाल में सोमवार को रहेंगी बिजली बंद
कमल शर्मा/चौपाल
27फरवरी 2022
चौपाल में सोमवार को गुल रहेगी बिजली।
Cnbnews4himal:-उपमंडल चौपाल की तहसील नेरवा व् चौपाल में सोमवार को बिजली बंद रहेगी, वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड चौपाल चंद्र सैन ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी और तूफान के कारण हुली से चौपाल आ रही मुख्य बिद्दुत लाईन पर देहा और चंबी के बीच जंगल में कई जगहों पर पेड़ों के गिरने के कारण टेढ़े हुए पोलों को सीधा करने और ढीली हुई तारों की अति आवश्यक मरम्मत के कार्य के चलते ,इस मुख्य लाइन पर बिद्दुत आपूर्ति 28 फरबरी को सुबह 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत उपमंडल चौपाल और नेरवा के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


CNB News4 Himachal Online News Portal