चौपाल शिमला मार्ग हिमपात से हुआ बंद मौसम ने बदला मिजाज कड़ाके की ठंड
कमल शर्मा:cnbnews4himachal
चौपाल :(शिमला)26फरवरी2022- हिमाचल प्रदेश में फिर बर्फबारी के चलते जिला शिमला की चौपाल उपमंडल की कई सड़के जाम हो गई है। चौपाल शिमला मुख्य मार्ग हिमपात के चलते एक बार फिर बंद हो गया है । मौसम के अचानक बदले मिज़ाज से समूचा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है
बर्फ के कारण मुख्य मार्ग के बंद रहने से चौपाल शिमला मार्ग पर वाहनो के पहिए थम गए परिवहन ब्यवथा के ठप्प पड़ जाने से खबर लिखने तक शिमला से चौपाल कोई बस नही आई बर्फ़ वाली इस सड़क पर करीब आधा फुट बर्फ है देहा चंबी खिड़की और चौपाल के बीच 25 किमी के इस दायरे में लोक निर्माण विभाग की बर्फ को हटाने के लिए मशीनें लगी हुई है
पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता जयराम ठाकुर के अनुसार कार्य सड़क को खोले जाने का काम तेजी से किया जा रहा है लगी बर्फ में सड़क को साफ करने का काम जारी है मौसम पर निर्भर करता है और ज्यादा बर्फ न पड़े तो सड़क को देर शाम तक खोल दिया जाएगा
उधर चौपाल में लगातार चौपाल क्षेत्र में ये इस बार का चौथा हिमपात है फसलों के लिए ओर सेब के लिए बर्फबारी लाभदायक मानी जा रही है वही पानी के चश्मों को पुनः रिचार्ज करने और वॉटर लेवल जमीन के अंदर अच्छा रहने से भविष्य में पानी की उतपन्न समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है ऐसा पुराने जानकारों का मानना है।
काबिले गौर है सभी क्षेत्रों के अनुरूप चौपाल में भी सड़को को बर्फ से खोलने और बिजली को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास जारी है।चौपाल क्षेत्र में हिमपात के चलते शीत लहर जारी है ऊंचे पहाड़ एक बार फिर बर्फ से ढक गए है सर्दी और परिवहन ब्यवस्था ठप्प रहने से आम दिनों के मुकाबले चौपाल में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा। ।