विधायक अनुरूद्ध सिंह से पुलिस सबइंस्पेक्टर को दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा सब इंस्पेक्टर सस्पेंड सरकार ने लिया एक्शन

विधायक अनुरूद्ध सिंह से पुलिस सबइंस्पेक्टर को दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

मुख्य मंत्री ने कहा जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार नहीं कर सकते पुलिस सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
ब्यूरो रिपोर्ट cnbnews4himachal
शिमला :(26फरवरी):- नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा उठाये गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश में किसी भी विधायक या चुने हुए प्रतिनिधियों से कोई दुर्व्यवहार नहीं कर सकता। जनप्रतिनिधियों से शालीनता से व्यवहार करना होगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ ओल्ड बस स्टैंड के समीप पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के चलते पुलिस विभाग ने सब इंस्पेक्टर पवन बनियाल को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है पुलिस ने उसे लाइन हाजिर किया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि किसी भी व्यक्ति को जनप्रतिनिधियों से दूर व्यवहार नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि यह मामला कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले विधायक से संबंध रखता है। विधायक ने एसपी को लिखित शिकायत की थी। विधायक स्वयं गाड़ी चला रहे थे, विक्ट्री टनल पर जाम लगा हुआ था और विधायिक अनिरुद्ध सिंह भी इस जाम में फंसे हुए थे।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधायक के साथ विशेषाधिकार हनन का मामला है। विधायक अनिरुद्ध सिंह ने 25 फरवरी को उन्हें 7 बजे सूचना दी थी। मैंने यह प्रस्ताव प्रधान सचिव होम और विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के हवाले किया गया है।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …