वाटर शेड व स्प्रिंग शेड के लिए 17 करोड़ की डी पी आर से जुब्बल की चार पंचायतों को मिलेगा लाभ— चेतन सिंह बरागटा  

.ब्यूरो:कोटखाई

29 जनवरी 2022

वाटर शेड व स्प्रिंग शेड के लिए 17 करोड़ की डी पी आर से जुब्बल की चार पंचायतों को मिलेगा लाभ— चेतन सिंह बरागटा

Cnbnews4 himachal:- जुब्बल नावर कोटखाई से उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र की चार पंचायतों में वाटर शेड व स्प्रिंग शेड के लिए 17 करोड़ की डी पी आर भेजी गई है। जिससे स्थानीय जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
चेतन बरागटा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में संतुलित विकास की दृष्टि से कोटखाई व नावर क्षेत्र की पंचायतों को भी इस योजना में तरजीह देने के लिए पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से आग्रह किया है व उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही अन्य पंचायतों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि स्व नरेन्द्र बरागटा ने विधानसभा क्षेत्र में सदैव संतुलित विकास को प्राथमिकता दी थी। जिसको जुब्बल नावर कोटखाई की जनता भली भांति जानती है।
चेतना बरागटा ने कहा कि जुब्बल कोटखाई के वर्तमान विधायक को सीख लेते हुए विधानसभा क्षेत्र में संतुलित विकास का प्रयास करना चाहिए।

Check Also

शिमला में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण पर क्विज़ का आयोजन कर रही सुएज़

शिमला के अलग अलग स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चे लेंगे प्रतियोगता में भाग cnbnews4himachal …