जुब्बल नावर कोटखाई की लम्बित 52 योजनाओं को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर।
ब्यूरो:कोटखाई
दिनांक: 29/01/22
जुब्बल नावर कोटखाई की लम्बित 52 योजनाओं को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर।
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:-जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के सड़कों, पुलों, पेयजल सिचाई योजनाओं, विद्युत परियोजनाओं,इत्यादि से सम्बन्धित लगभग 52 विभिन्न प्रारूपों को पूर्व विधायक स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा ने वन अधिनियम 1860 के तहत भारत सरकार को अनुमोदन हेतु भेजे गया था, जो काफी समय से भारत सरकार के पास लम्बित थे। ये बात प्रैस ब्यान जारी करते हुए भाजपा मंडल जुब्बल नावर कोटखाई के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक जस्टा ने कही, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,वन मंत्री राकेश पठानिया के अथक प्रयासों से अब भारत सरकार से इनकी स्वीकृति प्राप्त हुई है जिस कारण शीघ्र ही यह विकासात्मक कार्य शुरू हो पायेंगे।
इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों रमेश मठोली, संजू ठाकुर, अशोक घमटा, गोवर्धन सगरोली, घनश्याम चौहान, हरीश चौहान,, घनश्याम चौहान, के,सी चौहान, अनिल चौहान, लेख राज शर्मा, लोकन्दर चौहान, सतीश घमटा,सन्नी घमटा, अंकुश चौहान, बलदेव बरागटा, शिशु पाल नेगी, सुरेंद्र नेगी, मोहित जस्टा, हरदयाल बघलेट, पंकज ,राज किरटा, राकेश जिंटा, चमन चौहान, राज पाल जस्टा ,सोहन लाल, मीना राम और बहादुर सिंह ने सभी परियोजनाओं की फॉरेस्ट क्लीयरेंस दिलवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,वन मंत्री राकेश पठानिया और युवा नेता चेतन बरागटा का हृदय की गहराई से धन्यवाद किया है।