Breaking news: चौपाल में अतिक्रमण पर 3 को कारवाही:-आईसीडीएस का चंबी में लगा कैम्प

चौपाल में कल 3 को हटाया जाएगा सड़क पर अतिक्रमण

ब्यूरो रिपोर्ट:-2जनवरी 2022

सुरक्षा की दृष्टि से रहेगी धारा 144 लागू

चौपाल:-प्रशासन की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल नगरपंचायत में अतिक्रमण को हटाएगा चौपाल में कल 3 जनवरी 2022 को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन  करेगा पालन पीडब्ल्यूडी विभाग खुद की सड़क पर अतिक्रमण को हटा कर सड़क की लंबाई चौड़ाई को करेगा पूरा उधर इस अतिक्रमण के हटने से आए दिन चौपाल में लगने वाले जाम से मिलेगी  राहत इस दौरान कार्यवाही के समय चौपाल में उस एरिया में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू रहेगी (ब्यूरो रिपोर्ट सीएनबी न्यूज़ 4 हिमाचल)

Check Also

गुड गवर्नेंस के तहत चौपाल में प्रशासन गांव की ओर एसडीएम ने सुनी शिकायतें

(कमल शर्मा:चौपाल) सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो):अच्छा काम अच्छा शासन अच्छा प्रशासन गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रशासन गांव …