

चौपाल में कल 3 को हटाया जाएगा सड़क पर अतिक्रमण
ब्यूरो रिपोर्ट:-2जनवरी 2022
सुरक्षा की दृष्टि से रहेगी धारा 144 लागू
चौपाल:-प्रशासन की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल नगरपंचायत में अतिक्रमण को हटाएगा चौपाल में कल 3 जनवरी 2022 को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन करेगा पालन पीडब्ल्यूडी विभाग खुद की सड़क पर अतिक्रमण को हटा कर सड़क की लंबाई चौड़ाई को करेगा पूरा उधर इस अतिक्रमण के हटने से आए दिन चौपाल में लगने वाले जाम से मिलेगी राहत इस दौरान कार्यवाही के समय चौपाल में उस एरिया में सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू रहेगी (ब्यूरो रिपोर्ट सीएनबी न्यूज़ 4 हिमाचल)

CNB News4 Himachal Online News Portal