प्रशासन गांव की ओर भलोह में 8 पंचायतों की एसडीएम ने सुनी शिकायतें

प्रशासन गांव की ओर भलोह में 8 पंचायतों की एसडीएम ने सुनी शिकायतें
शिमला:
26दिसंबर 2021
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(ब्यूरो):-जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों के समाधान व सरकार द्वारा विभागीय माध्यम से आरंभ की गई योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करवाने के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए

अभियान प्रशासन गांव की और के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलोह के कार्यालय प्रांगण में 8 पंचायतों के लोगों की जन समस्याओं को उपमंडल अधिकारी बाबूराम शर्मा ने सुना।
बाबूराम शर्मा ने कहा कि शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत भलोह में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका जल्द ही निवारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भलोह में आयोजित कार्यक्रम में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए जिसके अंतर्गत 35 शिकायतें व 18 मांगे शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया जबकि सभी मांगों को संबंधित विभागों की बजट की उपलब्धता होने पर तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की पेयजल यातायात बिजली पानी सड़कों तथा रास्तों एवं राजस्व से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपमंडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द ही समाधान के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत प्रधान ब्लॉक इंद्र सिंह ठाकुर ने उपमंडल अधिकारी शिमला बाबूराम शर्मा का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कैलाश फेडरेशन चेयरमैन रवि मेहता, प्रदेश कार्यालय सचिव बीजेपी प्यार सिंह कंवर, 2017 के प्रत्याशी डॉ प्रमोद शर्मा, शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन अनुराधा शर्मा, ग्राम पंचायत भलोह प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत गलोट प्रधान रंजना ठाकुर, ग्राम पंचायत घंडल प्रधान हरीनंद ठाकुर, ग्राम पंचायत शकराह प्रधान इंद्र सिंह, ग्राम पंचायत घणाहटी प्रधान रेखा मानक, ग्राम पंचायत मायली जेजड़ प्रधान उषा, ग्राम पंचायत चलोग प्रधान सुमन गर्ग, ग्राम पंचायत शामलाघाट प्रधान नेहा, तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता के अलावा बिजली, राजस्व, जल शक्ति, लोक निर्माण सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …