चौपाल में राजनीतिक हल चल उदय सिघटा ने लगाया  धरतीपुत्र का नारा
कमल शर्मा :चौपाल
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल:-(24दिसंबर2021)
चौपाल :चौपाल में दिसम्बर के जाने के साथ और नया वर्ष आने से पहले राजनीतिक हल चल बढ़ गई है चौपाल विधानसभा क्षेत्र से तालुक रखने वाले उदय सिघटा ने चौपाल में आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर संगठन का काम काज शुरू कर दिया है
उदय सिघटा ने कहा कि चौपाल वासी पूर्व विधायक केवल राम चौहान और पूर्व विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राधा रमण शास्त्री पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट के बाद से अब तक चौपाल से कोई नेता नही दे सके है जो चौपाल का स्थानीय हो उदय सिघटा ने 2022 के चुनाव के लिए धरती पुत्र का नारा दिया है कहा इस नारे को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के हर घर हर गांव ले कर जाएगे और  उन्होंने कहा इस चुनाव में धरती पुत्र का नारा लगेगा उदय सिघटा ने कहा चौपाल में राजनेताओं की कोई कमी नही है कहा कि वो जनता से अपील करेगे चौपाल के किसी भी ब्यक्ति पर हाथ रख कर सही निर्णय ले कर चौपाल की लीडरशिप को जिंदा करे उन्होंने  कहा ये चौपाल के स्वाभिमान की बात है उदय सिघटा ने कहा की ‘दल” और राजनीतिक से पहले चौपाल के स्वाभिमान की बात है जनता का जो भी आदेश हो वे चौपाल के हित मे जनता के फैसले के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने चौपाल के विकास पर चिंता जाहिर की है लिफ्ट इरिगेशन लिफ्ट ड्रिंकिंग वाटर, कच्ची और गड्ढे वाली सड़कें बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव रिक्त पद, महंगाई, बेरोजगारी को इस सरकार के खिलाफ मुद्दा ले कर जनता को जागरूक करने की बात कही है उदय सिघटा ने पीडब्ल्यूडी विभाग की कारगुजारियों और कामकाज के सिरसले में ठेकेदारों के साथ पिक एंड चूज की पाल्सी पर कड़ा एतराज जताया है।कहा सत्ता परिवर्तन के बाद सभी काम कजो की तहकीकात करवाई जाएगी जिस कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है उनके विरुद्ध कानूनी कारवाही करवाने से गुरेज नही किया जाएगा उन्होंने कहा जनता के लाभ के लिए बनाई गई योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नही की जाएगी जिन कई करोड़ की पानी की योजना के टैंक योजना शुरू होने से पहले ही लीक है और  जनता को योजना से महरूम रखा जा रहा है उन योजनाओं की इंक्वायरी  करवाई जाएगी उदय सिघटा ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि वे किसी भी राजनीतिक दबाव से बचे और समय रहते जनता की योजनाओं को दुरुत कर ले यदि ऐसा नही हुआ तो चौपाल में आने वाले समय मे धरना प्रदर्शन वही की जनता को साथ ले कर किए जाएगे उदय सिंघटा ने कहा विकास के कार्य मे गुणवत्ता से समझौता नही होगा ब्यक्ति चाहे कितना ही प्रभाव शाली होगा चौपाल के विकास की आवाज़ उठाने से नही रुकेंगे

 

 

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …