नेरवा के नरेश कुमार के घर मे खुशी का माहौल मिली सरकारी नौकरी

नेरवा के नरेश कुमार के घर मे खुशी का माहौल
कमल शर्मा/चौपाल
19 नवम्बर 2021
Cnbnews4himachal:(ब्यूरो):- नेरवा के गांव बसा के नरेश कुमार पुत्र दिलाराम का चयन एचआरटीसी में कंडक्टर के पद पर होने से नरेश कुमार के घर में खुशी का माहौल है नरेश कुमार ने इस सफलता के लिए अपने पिता दिलाराम माता श्रीमती सेवता देवी और अपने गुरुजनों को दिया है
पिता दिलाराम और माता श्रीमती सेवता देवी अपने पुत्र की सफलता को देखकर बहुत खुश है अपने बड़े पुत्र की मेहनत के लिए अपने बेटे नरेश की पीठ थपथपाई है
काबिले गौर है एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए 2019 में आवेदन मांगे थे इसमें लगभग 70000 के आसपास आवेदन प्राप्त हुए थे और अक्टूबर 2020 में लिखित परीक्षा 45000 हजार के आसपास अब अभ्यार्थी बैठे थे फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें 1882 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया एचआरटीसी बस कंडक्टर का अंतिम परिणाम घोषित हुआ है जिसमें 565 अभ्यर्थी उत्तरण हुए
नेरवा के नरेश कुमार पुत्र दिलाराम भी चयनित हुए इसमें घर में खुशी का माहौल बना है माता श्रीमती सेवता देवी पत्नी बीना और छोटा भाई राकेश सफलता से बहुत खुश है

 

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …