चौपाल की थरोच रेंज में भालू ने किया हमला 2 वन कर्मी घायल

चौपाल की थरोच रेंज में भालू ने किया हमला 2 वन कर्मी घायल

           कमल शर्मा

चौपाल:(10 अक्टूबर):-चौपाल वनमंडल के अंतर्गत फॉरेस्ट रेंज थरोच  अंतर्गत नेवल ब्लॉक खरोग बीट में दो वन कर्मी अपने रूटीन की तरह गश्त पर निकले थे, इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया.

फ़ाइल फिट–/—-

इस हादसे में दोनों वन कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.वन कर्मी की पहचान जगत राम व यशपाल के रूप में हुई है. इस घटना की जानकारी वन कर्मी यशपाल द्वारा वनरक्षक कर्म चन्द को दी, जिसके बाद वन रक्षक ने तुरंत मौका पर पहुंच लोग की सहायता से दोनों घायलों को एक को रोहडू के अस्पताल और एक को नेरवा अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद इन को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया हमले में घायल होने की सूचना  घायल यशपाल ने वन रक्षक कर्मचंद को फोन द्वारा दी जो स्थानीय लोगो के साथ मदद के लिए मौका पर पहुचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया उधर जैसे ही मामले की सूचना वन क्षेत्रीय अराजपत्रित कर्मचारी कल्याण संग के अध्यक्ष अनिल कुमार को प्राप्त हुई वह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. तब तक घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था. संगठन द्वारा वन मण्डलाधिकारी चौपाल को भी इस घटना से अविगत करवाया गया तथा घायल वन कर्मियों के लिए तवरित आर्थिक सहायता की मांग की गई. बता दें कि आए दिन इस तरह की घटनाएं वन चौपाल के अंतर्गत देखने को मिल रहे है. प्रैस सचिव सुमन शर्मा ने बताया कि जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के कर्मचारियों को भी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरह वन कर्मचारी वनों की रक्षा करने में रात दिन अपनी जान से खेलकर सेवाएँ दे रहे हैं. सरकार को वन रक्षकों की सुरक्षा के संदर्भ में विचार विमर्श करना चाहिए.सुमन ने कहा संगठन की तरफ से लिखित प्रस्ताव  उच्च अधिकारियों के माध्यम से सरकार को उचित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …