महिला एवं बाल विकास परियोजना चौपाल ने मनाया पोषण माह
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal:-कुपवी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया पोषण माह जिसमें विधायक बलबीर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे साथ में जिला
कार्यक्रम अधिकारी शिमला वंदना चौहान, एसडीएम चौपाल चेत सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी चौपाल सुमित्रा सागर , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अंडर पोषण अभियान नीरज भारद्वाज भी मौजूद रहे. जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने विभाग में चल रही सभी योजनाओं को लोगों के समक्ष विस्तार पूर्व रखा मुख्य अतिथि विधायक बलबीर वर्मा ने ₹51000 की राशि विभाग को दी. पोषण माह के अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वृत्त कुपवी के द्वारा पोषण पर नाटी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत गाया गया इस अवसर पर सुपरवाइजर कुपवी रमला शर्मा, सुपरवाइजर बागी शीला, सुपरवाइजर सेंज, सुपरवाइजर चौपाल प्रियतमा पोटन, सुपरवाइजर दवडा सुमित्रा चौहान ,सुपरवाइजर नेरूवा रमला राठौर और
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार और ब्लॉक असिस्टेंट अनीता शर्मा अंडर पोषण अभियान सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे