नेरवा में लगा रक्तदान शिविर 180 लोगो ने किया रक्तदान
( कमल शर्मा)
चौपाल:-(27 सितंबर ) व्यापार मंडल नेरूवा व फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एवम क्लचरल क्लब नेरूवा द्वारा 6 वां रक्तदान शिविर का आयोजन राजीव भिक्टा भवन नेरूवा में किया गया ।
जिसमें फ्रेंड्स स्पोर्ट्स क्लब नेरूवा के समस्त सदस्यों, व्यापार मंडल नेरूवा के सभी व्यापारियों के अतिरिक्त नेरूवा काॅलेज के छात्र, नेरूवा क्षेत्र के स्कूलों के अध्यापकों, तथा क्षेत्र के सभी समाजसेवी व कुछ महिलाओं ने रक्तदान में अपना योगदान दिया है । इस रक्तदान शिविर में हर वर्ग, के लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले की संख्या 180 रही, जिनमें 8 महिलाओं ने भी रक्तदान किया ।
फ्रेंड्स स्पोर्ट्स क्लब नेरूवा के प्रधान सतीश जस्टा, पुर्व प्रधान विनोद झगटा, मुख्य कार्यकर्ता व समाज सेवी रमेश उर्फ बेबी कान्टा,अमन सूद तथा व्यापार मंडल के प्रधान राजीव भिक्टा का कहना है कि अधिकतर रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्तियों के किसी कारण वश फ़ार्म को अस्वीकार किया गया था उन लोगों में ज्यादातर वो लोग शामिल थे जिन लोगों ने हाल ही में कोविड वैक्सीनेशन के टीके लगवाएं थे । इन लोगों से रक्तदान नहीं लिया गया था ।
नेरूवा में हर वर्ष फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एवम क्लचरल क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । वैश्विक महामारी के चलते दो सालों से इस शिविर को नहीं लगया गया था । इस क्षेत्र के सभी लोगों का योगदान हर प्रकार के लोग कल्याण व सामाजिक कार्य के लिए मिलते रहता है । आने वाले समय में भी ऐसे पुन्य कार्य को व्यापार मंडल नेरूवा व फ्रेंड्स स्पोर्ट्स क्लब नेरूवा द्वारा हर व्यक्तियों के सहयोग से करने का प्रयास किया जाएगा ।