चौपाल वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया पोषण माह

चौपाल वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाया पोषण माह

डिंपल ममटा:24 सितंबर

Cnbnews4himachal:(ब्यूरो) महिला एवं बाल विकास विभाग चौपाल वृत्त चौपाल के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पोषण माह मनाया गया जिसमें सुपरवाइजर चौपाल  प्रियतमा पोटन और प्रोजेक्ट असिस्टेंट अंडर पोषण अभियान  अनीता शर्मा मौजूद रहे

इस पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न स्थानीय व्यंजन की प्रदर्शनी लगाई. अंडर पोषण अभियान ब्लॉक असिस्टेंट अनीता शर्मा ने पोषण माह पर भाषण देकर लोगों को जागरूक किया. पोषण माह के अवसर पर वृद्ध सेवा सप्ताह का भी समापन समारोह मनाया गया जिसमें तहसील कल्याणकारी अधिकारी चौपाल भी मौजूद रहे . सुपरवाइजर चौपाल  प्रियतमा पोटन ने बच्चों का लंबाई और वजन करवाया श्रीमती प्रियतमा पोटन ने यह बताया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों और गर्भवती माताओं का भजन और लंबाई सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में महीने में दो बार लिया जाता है और 24 सितंबर से 30 सितंबर तक मध्यम तीव्र कुपोषण (MAM) और गंभीर तीव्र कुपोषण (SAM) बच्चों का अभियान है जिसमें मध्यम तीव्र कुपोषण (MAM) और गंभीर तीव्र कुपोषण (SAM) बच्चों की पहचान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मैं करनी है. महिला एवं बाल विकास परियोजना चौपाल के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह मनाया जा रहा है जिसमें महिला एवं बाल विकास प्रयोजना अधिकारी चौपाल  सुमित्रा सागर और अंडर पोषण अभियान खंड समन्वयक राकेश कुमार खंड स्तर वृत्त स्तर और पंचायत स्तर पोषण माह के कैंप और प्रोग्राम करा रहे हैं

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …