बृद्धाश्रम चौपाल सहित 6 जगह बजुर्गों को कार्ड दे कर सम्मानित कियावृद्धाश्रम के कमरो का निरीक्षण किया गया : सुरेंद्र भीमटा

बृद्धाश्रम चौपाल सहित 6 जगह बजुर्गों को कार्ड दे कर सम्मानित किया
कमल शर्मा
19 सितंबर 2021
वृद्धाश्रम के कमरो का निरीक्षण किया गया : सुरेंद्र भीमटा
Cnbnews4himachal:-सेवा सप्ताह के तीसरे दिन को सेवा संकल्प के रूप मे वृद्धाश्रम चौपाल बसन्तपुर , सहारा ‘ तथा डे केयर सेंटर कुठार व डे केयर सेंटर रामपुर मे मनाया गया जिसके तहत वृद्धजनो को ग्रीटिंग कार्ड व फूल देकर सम्मानित किया गया। वृद्धाश्रम बसन्तपुर मे 31 पुरूषो व 31 महिलाओ व 11स्टॉफमेम्बर ने भाग लिया।
चौपाल मे 20 पुरूष व15 महिलाओ ने भाग लिया तथा ठियोग तहसील के कुठार मे 20 महिलाओ व 25पुरूषो ने भाग लिया। रामपुर मे 12 महिलाओ व 16 पुरूषो ने भाग लिया । जिला कल्याण अधिकारी सुरेंद्र बिमटा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान वृद्धाश्रम के कमरो का निरीक्षण किया गया तथा आवासीयो के रहन-सहन आदि का भी निरीक्षण किया गया।

वृद्धजनो द्वार नाचगान किया गया और अपने जीवन का अनुभव साझा किया गया ।

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …