चौपाल पुलिस ने धबास में नशे की खेप के साथ पकड़ा युवक
संजीव शर्मा
17 सितंबर 2021
सराहा/चौपाल:-मामला उस समय का है जब चौपाल पुलिस शाम धबास कैची में नाके पर गश्त कर रही थी तभी उन्हें वहां से युवक आता दिखाई दिया,जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह घबराहट के इधर उधर भागने लगा तो पुलिस कर्मी ने उसे रोक और पूछताछ की तथा उनकी तलाशी लेने पर उसके पास 7 छोटी बोतले कोरेक्स की पाई गई , इस पर पुलिस अधिकारी ने युवक से पूछा तो वह कोई उत्तर नही दे पाया इस पर उसे गिरफ्तार कर चौपाल पुलिस स्टेशन लाया गया जहाँ उस से पूछताछ की जा रही है युवक की सदानंद पुत्र रूप सिंग ग्राम मडोना पोस्ट ऑफिस सराह तहसील चौपाल को गिरफ्तार कर नशा निरोधक कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिफ्तार किया गया है। डीएसपी चौपाल राजकुमार के अनुसार नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है अपराध करने वाले को बख्शा नही जाएगा।
Check Also
विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल
विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …