कुपवी में युवा कांग्रेस की बैठक विकास को लेकर सरकार को घेरा
Cnbnews4himachal:ब्यूरो रिपोर्ट 15 सितंबर 2021
चौपाल:—कुपवी में युवा कांग्रेस की एक विशेष बैठक कुपवी में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुपवी राजेश लालटा की अध्यक्षता में की गई ।

जिसमे कुपवी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल थे,बैठक में कुपवी से सम्बन्धित आम समस्याओं व विशेष मुद्दों को लेकर गहन चर्चा हुई, कार्यकताओं ने मुद्दा उठाया कि समस्त कुवपी की 15 पंचायतें विकास शब्द को सुनने के लिए तरस कर गई है, 4 साल से ज्यादा समय बीत गया परन्तु कुपवी क्षेत्र विकसित होने के बजाए पिछड़ता ही जा रहा है, बीजेपी सरकार को विकास के लिए कुपवी क्षेत्र की अनदेखी के लिए निशाने पर लिया है,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रअजेश लालटा ने कहा कुपवी क्षेत्र के लोगो के साथ जो वादे किए थे वो आज तक झूठे साबित हुए, और तो और 4 सालो से ज्यादा समय बीत गया है अब तक मुख्यमत्री का दौरा नहीं करवा पाए ,अब क्षेत्र की 15 पंचायतें भाजपा सरकार के खोखले वादे को समझ चुकी है जिसका जवाब समस्त क्षेत्र वासी आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी, बैठक में समस्त कार्यक्ताओं ने साफ तौर पर निर्णय लिया कि यदि कुपवी क्षेत्र को इसी तरह अनदेखा करेगे तो समस्त युथ कांग्रेस व कांग्रेस क्षेत्र के आम लोगो को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेगी,इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कुपवी के पूर्व जिला परिषद सदस्य हरी सिंह पचनाईक, पूर्व उपप्रधान मंझौली सुरेंद्र लालटा, पूर्व प्रधान कुपवी सुखराम नगराईक,कुपवी युथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश लालटा,मनु रावत,विनोद पचनाईक,बृज मोहन चाकर, साहिल तेगवान,बलबीर चौहान (नीटू),रोहित, दिनेश चाकर,लाल सिंह धिरटा,मेहर सिंह लालटा,मस्त राम चौहान,नारायण पचनाईक,नेत्र सिंह चौहान, पुर्व प्रधान जुबली दिनेश पंवार, छज्जु राम चौहान,शेर सिंह,मदन दरसाईक,प्रताप धिरटा, पूर्व उप प्रधान धार चांदना नागचंद शर्मा, उजागर सिंह समटा,ज्ञान सिंह समटा गुमान सिंह शर्मा,भीम सिंह दसाईक,केदार सिंह पचनाईक, सोहन सिंह पचनाईक समेत कांग्रेस व युथ कांग्रेस के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे,

CNB News4 Himachal Online News Portal