कमल शर्मा
चौपाल में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण
चौपाल :-चौपाल में 75वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने इस मौके चौपाल मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया और पुलिस गार्ड की सलामी ली एनसीसी और चौपाल के विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने मार्चपास्ट किया

इस मौके एसडीएम चेत सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रदेश वासियों और चौपाल की तमाम जनता को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। एसडीएम चेत सिंह ने इस मौके देश के लिए कुर्बान उन वीर शहीदों को याद किया जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन कुर्बान क्या है। एसडीएम ने इस मौके शहीद लेफ्टिनेंट हरिसिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी
स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया इस मौके मंच पर अधिकारी चुने हुए प्रतिनिधि सीनियर सिटीजन पूर्व सैनिक एवं सभी गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।—
15-8-2021

CNB News4 Himachal Online News Portal