पछाद ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने दिखाई एक जुटता
पहला कार्य कांग्रेस को मजबूत करना है : तनाईक
ब्यूरो रिपोर्ट :11अगस्त
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:- राजगढ़, ब्लाक कांग्रेस कमेटी पचछाद की एक विशेष विशेष बैठक हुई ।बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर सहित पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी यशपाल तनाईक बैठक मे विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, अग्रणी संगठनो के मुख्य तथा बड़ी संख्या मे कांग्रेस जनों ने इस बैठक मे भाग लिया ।
बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस की मजबूती के लिए अपने अपने विचार रखे ।
मुसाफिर ने सभी को एकजुट हो कर कांग्रेस को मजबूत होने की नसीहत दी ।
यशपाल तनाईक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है । सभी को मिल जुल कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है । उन्होंने कहा कि उनका कार्य कांग्रेस को मजबूत करना है तथा हाईकमान का जो भी आदेश देता है उसका सभी को पालन करना है ।उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के लोग भाजपा के कुशासन व दमनकारी नीतियो से परेशान है इसका सभी को एकजुटता के साथ डट कर बिरोध करना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुंचाना है ।तनाईक ने कहा की जो कांग्रेस की मुख्यधारा से बाहर हो कर काम करेंगे उन पर सख्त कार्यवाही होगी । कांग्रेस किसी भी तरह की अनुशाशनहिनता बर्दाश्त नही करेगी ।उन्होंने कहा कि पच्छाद मैं कांग्रेस बहुत मजबूत है केवल यहां एकजुट होने की जरूरत है |
इस अवसर पर जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान,कांग्रेस अध्यक्ष बेली राम शर्मा,प्रताप वर्मा व दिनेश आर्य ने अपने विचार प्रकट किए।बैठक के उपरांत पच्छाद क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपमण्डलधिकारी के माध्यम से महामहीम राज्यपाल को ज्ञापन्न भेजा गया।जिसमें क्षेत्र की विभिन्न सड़को की खस्ता हालत,गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के मामले को ठंडे बस्ते में डालने,स्वास्थ्य स्वास्थ्य सुविधाए दुरुस्त करने,आदि 16 सूत्रीय समस्याओं और मांगे शामिल है।इस असवर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा सिंह, जिला महा सचिव राजेंदर ठाकुर, जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष हरिदास बनोलटा, पच्छाद कांग्रेस उपाध्यक्ष, राजकुमार,विवेक शर्मा,संजय पाल, सूर्यकांत सेवल,ज्ञान गौतम,पूर्ण ठाकुर, सतपाल,सुनील शर्मा, सुंदर सिंह,सोशल मिडिया प्रभारी मोनी ठाकुर, सुधीर ठाकुर,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा सहित जॉन अध्यक्ष,अनुसूचितजाति सेल पच्छाद के अध्यक्ष रमेश चंद, सहित भारी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता,सभी जोन अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।।