चौपाल में लेक्चरर एसोसिएशन का हुआ चुनाव वीरेंद्र नेगी बन अध्यक्ष
कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल;(10अगस्त 2021)हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन चौपाल यूनिट का चुनाव सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल के प्रिंसिपल हरि शर्मा की अध्यक्षता में किया गया
जिसमें वीरेंद्र नेगी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एसोसिएशन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी वीना शर्मा को दी गई उनको सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया महासचिव के पद पर सतपाल नेगी को चुना गया कार्यकारिणी में आकाशदीप शर्मा मनोहर लाल रचना डोगरा नरेंद्र भोटा, सीमा शर्मा कमल कांत दीपेश भोटा अनिल चौहान रामलाल जिंटा दीप राम चौहान सुनील रांटा,
को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है एसोसिएशन के प्रवक्ता आकाशदीप शर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश लेक्चर एसोसिएशन शिमला यूनिट के चुनाव 29 अगस्त को ठियोग में होने सुनिश्चित किए गए हैं जिसमें चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल यूनिट के 9 डैलीगेट चुनाव में हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी ने कहा की वे एसोसिएशन के हित के लिए कार्य करते रहेंगे——-///
चौपाल व नेरवा नगर पंचायत मे नॉमिनेटिड 6 सदस्यो को दिलाई गई शपथ
कमल शर्मा
चौपाल:- चौपाल नगर पंचायत व नेरवा नगर पंचायत में सरकार द्वारा मनोनीत 6 सदस्य चौपाल नगर पंचायत से अरुण ठाकुर गोविंद शर्मा और रविन्द्र चन्देल, व नेरवा नगर पंचायत के वीरेंद्र तंगड़ाई ,अमन और नरेंद्र शटाईक को एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्रेकिंग न्यूज़—-
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला
1)कैबिनेट ने लिया 11 से 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने का फैसला,*
2)शिक्षक स्कूल आएंगे*
*3)बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए RTPCR रिपोर्ट ज़रूरी,*
4)कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी*
5)राज्य में 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ चलेंगी बसें—–/