चकराता महाविद्यालय में वृक्षारोपण:पौधों के संरक्षण का जिम्मा महाविद्यालय स्टाफ और एन.एस.एस. स्वयंसेवी उठायेंगे।

….

चकराता महाविद्यालय में वृक्षारोपण
कमल शर्मा: शिमला
( 3 अगस्त 2021)
Cnbnews4himachal🙁 ब्यूरो):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वन विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रजातियों तेजपत्ता, रीठा व बांज आदि के पौधे रोपे गये।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि महाविद्यालय में अपने कार्य के लिए आने वाले विद्यार्थियों के सहयोग से वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम 16 जुलाई हरेला दिवस से लगातार चलाया जा रहा है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में एन.एस.एस. वाटिका का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें लगाये गये पौधों के संरक्षण का जिम्मा महाविद्यालय स्टाफ और एन.एस.एस. स्वयंसेवी उठायेंगे। इन पौधों के संरक्षण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान द्वारा भेंट किये गये आयरन ट्री गार्ड्स का उपयोग किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज आंचल तोमर,बबीता, नीतू,किरन,दीक्षा, छुणकी,प्रियंका व नीरज तोमर ने भाग लिया। इस अवसर पर डा.सुनील तोमर,डा.अरविंद वर्मा, डा. संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, रोशन लाल,अंकुर शर्मा, अंजली, अर्जुन व विनोद जोशी ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया।.

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …