चौपाल की सड़कें बंद सरकार नही दे रही ध्यान : बलवीर रचाईक

चौपाल की सड़कें बंद सरकार नही दे रही ध्यान : बलवीर रचाईक
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal:-(29जुुुलाई) चौपाल ब्लॉक कांग्रेस किसान सैल के अध्यक्ष बलवीर रचाईक ने चौपाल की इस बरसात में अधिकतर सड़को के बंद होने का कड़ा संज्ञान लिया है और

कहा यदि बरसात से पहले विभाग ने सडकों कलवट पुल सड़क पर के गड्ढों और नालियों का ध्यान किया होता तो इस प्रकार से चौपाल में सेब सीजन में सड़के बंद नही होती उन्होंने कहा ये चौपाल में पहली बार देखने को मिला चौपाल की 2 दर्जन से ज्यादा सड़के बंद पड़ गई

बालवीर रचाई ने कहा चौपाल विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश के कारण लाखों रुपए के टमाटर एवं सेब की फसल सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण गांव देहात में फंसी हुई है जबकि विभाग दावा करता है कि अधिकतर सड़कें खोल दी गई है धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। लाखों रुपए का टमाटर जो कि एक कच्ची फसल होती है सढ़ने की कगार पर है और सरकार ध्यान नहीं दे रही है चाहे वह क्षेत्र कुपवी, पुलवाहल, नेवल टिकरी, नेरवा, थरोच, बमटा, मडावग घूडं, देहा बलसन की अधिकतर सड़कें अवरुद्ध पड़ी हुई है। बलवीर रचाईक ने कहा कांग्रेस किसान सैल चौपाल में सम्बंधित विभाग से आग्रह करते हैं कि बंद पड़ी सड़कें तुरंत बहाल की जाए जिससे लोगों का टमाटर एवं सेब जल्दी से जल्दी मंडी पहुंच सके।
कांग्रेस किसान सैल चौपाल के अध्यक्ष बलवीर रचाईक ने कहा लोहना खड्ड माटल बमटा पंचायतों को जोड़ने वाला पुल का कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है। इन पंचायतों से दो से ढाई लाख पेटी सेब मंडी के लिए पहुंचनी है लोहना खड्ड पर लोक निर्माण विभाग ने अभी भी कोई वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नहीं किया है अगर इन दोनों पंचायतों की सेब की फसल इस पुल के ना लगने से प्रभावित हुई तो इसका जिम्मेवार लोक निर्माण विभाग होगा क्योंकि यह पुल 2019 में बनकर तैयार होना था। चेतावनी दे कर कहा अगर सड़के सेब सीजन में इसी प्रकार बंद रही कांग्रेस किसान शैल के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

29जुलाई 2021

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …