कांग्रेस पार्टी का 25 जुलाई से हिमाचल में वीरभद्र सिंह पौधा रोपण अभियान
(कमल शर्मा) 24 जुलाई 2021
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(ब्यूरो):– कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जन नायक हिमाचल के मसीहा दिवंगत नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र की याद गार में 

“वीरभद्र सिंह पौधारोपण सप्ताह” हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में 25 जुलाई से 31 तक पौधारोपण सप्ताह के रूप में माना रहीहै कबिले गौर है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की उपस्थिति में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से “पौधारोपण सप्ताह” का आगाज दिनांक 25 जुलाई 2021 को समय 11 बजे सुबह, स्थान -डीगाधार एच पी एम सी के नजदीक, ऑडी कुमारसैन में होना निश्चित हुआ है ।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ठियोग कुमारसैन ने आग्रह किया है कि समस्त विभागों के पदाधिकारीगण तथा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर पौधा लगाकर स्व. वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजली अर्पित करें । —

CNB News4 Himachal Online News Portal