चौपाल में शोक की लहर पूर्व मुख्यमंत्री  राजा वीरभद्र सिंह महान जननायक थे जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने गहरा दुख प्रकट किया

चौपाल में शोक की लहर पूर्व मुख्यमंत्री  राजा वीरभद्र सिंह महान जननायक थे

जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने गहरा दुख प्रकट किया

Cnbnews4himachal

कमल शर्मा/चौपाल 10-7-2021

चौपाल:(ब्यूरो)-चौपाल जिला परिषद सदस्य नीमा जनस्टा ने पूर्व मुख्यमंत्री  राजा वीर भद्र सिंह के अकस्मात निधन पर गहरा शोक  प्रकट किया नीमा ने अपने शब्दों में कहा अगर कोई आम जनता के लिए समर्पण भाव से कार्य करें तो जनता उन्हें हमेशा के लिए अपने दिलों में बसा देती है

आदरणीय राजा साहब को अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं

जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा

तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार जनों और लाखों चाहने वालों को इस अथाह दुःख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।
नीमा जस्टा ने कहा:———-अगर कोई आम जनता के लिए समर्पण भाव से कार्य करें तो जनता उन्हें हमेशा के लिए अपने दिलों में बसा देती है
प्रत्येक व्यक्ति चाहे किसी भी विचारधारा का हो, किसी भी पार्टी से सम्बद्ध रखता हो किन्तु राजा साहब के निधन से हर कोई आहत है इसका कारण राजा साहब का कई दशकों तक शीर्ष पर रहकर भी जनता के प्रति उनका समर्पण, सेवा भाव एवं आम जनमानस से सीधा संपर्क तथा संवाद बनाए रखना है।
पक्ष हो या विपक्ष आज उनके अंतिम दर्शन तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहा।
उनकी अंतिम यात्रा के दौरान शिमला से रामपुर तक उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही देता है कि कुशल राजनेता के साथ साथ वह एक सच्चे जनसेवक भी थे ।
जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा ने कहा आदरणीय राजा वीरभद्र सिंह इस संसार को छोड़ कर गए हैं लेकिन ऐसे महान व्यक्ति दुनिया छोड़ कर चले जाते है , बल्कि हमारी आंखों से ओझल होकर हमारे दिलों में हमेशा के लिए जिंदा रहते हैं।
जाते जाते वो सबको एक संदेश छोड़कर गए हैं कि अगर कोई आम जनता के लिए समर्पण भाव से कार्य करें तो जनता उन्हें हमेशा के लिए अपने दिलों में बसा देती है।
नीमा ने कहा कि वो खुद  आदरणीय राजा साहब को अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार जनों और लाखों चाहने वालों को इस अथाह दुःख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।—

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …