Cnbnews4himachal(12 जून 2021):-दीपक पनाईक अध्यक्ष किसान मोर्चा जिला महासू ने बीती रात तूफान हुए नुकसान पर चिंता पकट की है उन्होंने कहा 12 जून की आधी रात को तूफान और बारिश ने पूरे जिले में
बहुत भारी नुकसान किया है, जिससे किसान और बागवानों की कमर तोड़ दी। इस तूफान ने बागवानों के सेब के बड़े-बड़े पौधे जड़ से उखाड़ दिए। और खड़ी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। क्योंकि तूफान में बागवानों की सेब की हजारों पेटियां झाड़ दी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला महासू के अध्यक्ष के नाते वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जिला के मंत्री सुरेश भारद्वाज से आग्रह करते हैं, कि इस तूफान से हुए नुकसान की भरपाई की जाए बागवानों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाए। —-