हिमाचल सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में दी राहत अब 9 बजे से 5 बजे तक रहेंगे बाजार खुले
प्रदेश में धारा 144 समाप्त
ब्यूरोरिपोर्ट
Cnbnews4 himachal:(11जून 2021):- प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने प्रदेश की जनता को कोरोना कर्फ्यू में छूट बढ़ा कर बड़ी राहत दी है । कैबिनेट मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकार ने फैसला लिया है 14 जून से दुकानें खोलने का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करने का निर्णय लिया जबकि शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रहेगी। सरकार ने धारा 144 हटा ली है, प्रदेश में कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
मंत्रिमण्डल ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ राज्य में सार्वजनिक परिवहन को अनुमति प्रदान की। और राज्य में प्रवेश करने के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कार्यालयों में कर्मचारियों की क्षमता 75 और उससे अधिक है, वह कार्यालय 14 जून से 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जून से सभी चिकित्सा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय और दंत महाविद्यालय तथा 28 जून से फार्मेसी और नर्सिंग स्कूल खुलेंगे।—इस के इलावा और अहम निर्णय भी लिए गए।—-