जुब्बल कोटखाई की जनता की क्षति है बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक आघात है।: संजय चौहान दुखद:  नरेन्द्र बरागटा के अकस्मात निधन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने दुख प्रकट

जुब्बल कोटखाई की जनता की क्षति है बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक आघात है।: संजय चौहान
दुखद:  नरेन्द्र बरागटा के अकस्मात निधन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने दुख प्रकट
(कमल शर्मा:चौपाल)
Cnbnews4himachal(6जून2021):- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला सचिव हिमाचल प्रदेश संजय चौहान ने शोक संदेश में कहा पूर्व बागवानी मंत्री
जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेन्द्र  बरागटा  केअकस्मात निधन  पर हार्दिक संवेदनाए व्यक्त करते हैं तथा इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।

यह न केवल परिवार, सगे संबंधियों या जुब्बल कोटखाई की जनता की क्षति है बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक आघात है। नरेन्द्र बरागटा प्रदेश के उन प्रतिभावान नेताओं में से एक थे जो सदैव ही जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। प्रदेश के किसानों व बागवानों के मुद्दों को वह हमेशा से ही उठाते रहे और उनका बागवानी के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नरेन्द्र बरागटा एक स्पष्टवादी व बिना किसी दबाव में काम करने वाले व्यक्ति रहे हैं। जनता के मुद्दों को सत्ता के डर के बिना उठाते रहे और इनके जाने से आने वाले समय मे प्रदेश में ऐसे नेतृत्व कमी खलती रहेगी।संजय चौहान जिला सचिव भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि
कामना करते हैं कि इनके परिवार को इस क्षति को सहन करने का साहस प्राप्त हो।—–////

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …