चन्जाल जुड़ू नाला ब्रिज की मरमत के लिए 5 जून तक प्रशासन ने दिया टाइम चौपाल में कोरोना संक्रमण के 11 मामले आए पेश कुपवी से मोबाइल टेस्टिंग वैन 5 को पहुचेगी गौंठ और बाग

चन्जाल जुड़ू नाला ब्रिज की मरमत के लिए 5 जून तक प्रशासन ने दिया टाइम
चौपाल में कोरोना संक्रमण के 11 मामले आए पेश
कुपवी से मोबाइल टेस्टिंग वैन 5 को पहुचेगी गौंठ और बाग
कमल शर्मा/चौपाल

4जून 2021
           Cnbnews4himachal
चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल उपमंडल में कोविड19 के इंफेक्शन के चेकअप के लिए स्थानीय प्रशासन ने आम जनता की सुविधा के लिए खाँसी जुखाम बुखार से ग्रस्त ब्यक्तिओ के स्वास्थ्य चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोबाइल टेस्टिंग वैन चला रखी है जो गांव व पंचायत स्तर तक जा कर  कोविड टेस्ट कर रही है ।

एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने कहा मोबाइल टैस्टिंग वैन कुपवी से  चल कर 5 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौठ में 11:00 बजे पहुंचकर कोविड-19 टेस्ट करेगी और दिन में 1:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाग में पहुंच कर टेस्ट जारी रखेंगी। एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता समूह में रखें गए कर्मचारी वह अन्य वर्ग वह 45 वर्ष से या उससे ऊपर की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीकाकरण भी करेगी उन्होंने कहा यह प्रक्रिया भी इसी के साथ जारी रहेगी।।।।।


चौपाल में शुक्रवार को आए संक्रमण के 11 मामले
चौपाल: कोरोना संक्रमण के 11 मामले रिपोर्ट हुए है
जिस में  चौपाल में (1)मामला पॉजिटिव  मड़ावग 5 मामले ,नेरवा में 4मामले , और कुपवी में 1 मामला पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है रिकर 18 हुए कुल आंकड़ा तब से अब तक कुल 633 का है शुरू सेअब तक मौते 7 हुई है और पॉजिटिव केस घटने शुरू हुए है। ज़्यादा तर वोही केस  आ रहे है जो कही बाहर से लेबर आदि आई और जो उनके साथ घुले मिले वो ही ज्यादा अफेक्टि भी हुए है ऐसे मामले ऐप्पल बेल्ट और उत्तराखंड के साथ लगते चौपाल के इलाकों में देखने को मिले है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते उन सभी का ट्रीटमेंट कर वक्त पर चेक के बाद होम आइसोलेशन करने से इंफेक्शन रोकने से कामयाबी हासिल की है
चौपाल उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक करीब  22965 लोगो का टीकाकरण हो चुका है।—–

ब्रिज की रिपेयर जारी: चौपाल की बमटा   सड़क पर यातायात चन्जाल ,जुड़ू नाला में पुल की रिपेयर के चलते 5 जून तक यातायात बाधित रहेगा पुल की मरमत के लिए पहले के निर्धारित समय को बढ़ा कर प्रशासन ने 5 जून तक का समय पुल को रिपेयर करने का समय ब्रिज इंजीनियरज को दिया है । एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान
ने कहा रिपेयर का समय 4 जून और 5 जून तक का बढ़ाया गया है यातयात पूर्व में दिए गए आदेशों के अनुसार दर्शाए गए उन्हीं रूट पर से रिपेयर होने तक जारी रहेगा।—-

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …