चुड़ेश्वर सेवा समिति ने चौपाल सिविल अस्पताल को डोनेट किए मैडीकल बैड और स्वास्थ्य किट
चौपाल में कोविड संक्रमण के 13 मामले पॉजिटिव
कुपवी से चलेगी टैस्टिंग वैन झोकड़ में 11 बजे होंगे टेस्ट
कमल शर्मा/चौपाल
2 जून 2021
चुड़ेश्वर सेवा समिति ने चौपाल यूनिट ने डोनेट किए अस्पताल को बैड और स्वास्थ्य किट
चौपाल; रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एसडीएम नरेंद्र चौहान की उपस्थित में चुड़ेश्वर सेवा समिति चौपाल यूनिट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिविल अस्पताल चौपाल में अच्छी सुविधाओं से लैस मेडिकल बैड और स्वास्थ्य किट प्रदान की कोविड 19 के चलते समिति ने अस्पताल को
कोविड19 के सहायता स्वरूप ये स्वास्थ्य सहायता प्रदान की एडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए चुड़ेश्वर सेवा समिति का आभार ब्यक्त किया कोविड काल मे इसी प्रकार सच्ची भावना से मदद करते रहने के लिए सभी को आगे आ कर मदद करनी चाहिए
उन्होंने कहा कुपवी के लिए एम्बुलेंस का मैनेजमेंट किया जा चुका है क्षेत्र वासी उस का लाभ उठा सकते है उन्होंने सभी से अपील की कोविड की चेन को तोड़ने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का इसी प्रकार से पालन करते रहे उन्होंने माना ये सही है चौपाल उपमंडल में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन उन्होंने कहा इस का मतलब ये नही कोविड खत्म हो गया है इस के लिए जरा भी लापरवाही न बरतें।
इस मौके उनके साथ सीनियर मैडीकल ऑफिसर डॉ स्मृति ठाकुर चुड़ेश्वर सेवा समिति के हरि नंदमैहता ,कृष्ण शर्मा, ज्ञान औकटा शिवेंद्र चन्देल कृष्ण चन्देल, योगेश अजटा, दीपक चंदेल प्रताप नेगी भोपिंदर मैहता, रविन्द्र चंदेल, सुनील शर्मा, सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।
Cnbnews4himachal:-(ब्यूरो):- चौपालों उपमंडल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में घटनाक्रम शुरू होने से आम लोगों को कुछ हल्की सी राहत महसूस होने लगी है बुधवार को चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस 13 रिपोर्ट हुए हैं रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या 24 दर्ज की गई है अभी तक के कुल एक्टिव की संख्या 583 है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक22506 लोगो का टीकाकरण हो चुका है।
मोबाइल वैन पहुचेगी झोकड़
चौपाल:-चौपाल उपमंडल की तहसील कुपवी के अंतर्गत आने वाला इलाका जोकड़ में वीरवार को दिनांक 3 जून2021 को मोबाइल टेस्टिंग वैन वहाँ पर लोगो के कोविड टेस्ट खांसी जुकाम बुखार से ग्रस्त ब्यक्तिओ के कोविड टेस्ट करेगी एडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने जानकारी दी इसके अतिरिक्त मौका पर 45 वर्ष या इस से अधिक आयु वर्ग व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता समूह में रखे कर्मचारियों का टीकाकरण भी करेगी। झोकड़ में 11 बजे दिन को कुपवी से मोबाइल वैन पहुचेगी। 3 जून को ही नेरवा से एक अन्य वैन चौपाल की बगार चौकी 11 am ठुडना 11:30am,
धबास 12;30pm, कुहल 2:00pm भलानु 3:00pm टेस्टिंग वैन कोविड संक्रमण के टेस्ट करेगी यह जानकारी एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने दी।