कार एक्सीडेंट:लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत गोविंद शर्मा की कार एक्सीडेंट में मौत [ ] चौपाल में शोक की लहर

[ ] लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत गोविंद शर्मा की कार एक्सीडेंट में मौत
[ ] चौपाल में शोक की लहर
कमल शर्मा/चौपाल
25 मई 2021
चौपाल:( ब्यूरो):-चौपाल मुख्यालय के चीला गांव के गोविंद शर्मा कार दुर्घटना में गंभीरता रूप से चोटिल होने के कारण उनकी मौत हो गई है लोग निर्माण विभाग में कार्यरत गोविंद शर्मा की युवा अवस्था मे अचानक मौत के कारण चौपाल में शोक की लहर है।

गोविंद शर्मा की कार चीला के पास अपने ही  गृह क्षेत्र में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी उनको समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने के बावजूद भी अधिक चोट गर्दन और स्पाइन पर आने से इस हादसे में उनकी मौत हो गई
मृदुभाषी शालीन सभाव का होन हार युवा अपने पीछे दो बेटियां पत्नी और बजुर्ग पिता सहित 2 बहने बड़े भाई राजेन्द्र शर्मा सहित पूरे परिवार को छोड़ कर दुनिया से अलविदा कर गया गोविंद की आयु करीब 45 वर्ष के आस पास थी
कबिले गौर है गोविंद शर्मा में समाज सेवा की भावना नॉकरी के साथ भी बहुत अधिक थी पंचायत चुनाव का बहुत अधिक शौक रखने वाले गोविंद शर्मा अक्सर पंचायत स्तर के विकास के लिए रुचि दिखाते थे इसी कड़ी में अपनी अपनी धर्म पत्नी को भी चुनाव लड़ा चुके थे लेकिन लोगो के बीच रहने वाला ये चेहरा अकस्मात निधन होने से दो मासूम बेटियों और धर्म पत्नी सहित पूरे परिवार को असहनीय दर्द दे कर अलविदा कर गया है।
गोविंद शर्मा लोक निर्माण विभाग चौपाल में कार्यरत थे इस घटना पर पीडब्ल्यूडी विभाग एवं कर्मचारी संघ समूची चौपाल की जनता ने शोक प्रकट किया
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट पीसीसी महासचिव रजनीश किमटा चौपाल ब्राह्मण के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय राजपूत सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंघटा , आनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष डीडी जंसटा सहित सभी गणमान्य ब्यक्तियो ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।—-

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …