चौपाल उपमण्डल में कोविड19 इंफेक्शन के 42 मामले:,, चौपाल उपमंडल में मोबाइल टैस्टिंग वैन शुरु: एसडीएम 

चौपाल उपमण्डल में कोविड19 इंफेक्शन के 42 मामले

चौपाल उपमंडल में मोबाइल टैस्टिंग वैन शुरु: एसडीएम

कमल शर्मा:चौपाल
cnbnews4himachal:( 17मई):- एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य की जांच के लिए उपमंडल चौपाल में मोबाइल टेस्टिंग वेन शुरू की गई है जो गांव पंचायत स्तर तक जा कर जो लोग बुखार जुखाम व खांसी से ग्रस्त है उनके कोरोना टेस्ट करेगी नरेंद्र चौहान ने कहा इस लिए कल 18-5-2021मंगलवार को मोबाइल टेस्टिंग वेन नेरवा से चल कर इन स्थानों पर कोरोना टेस्ट करेगी भरानु सुबह 11:30बजे ,मशराह 12:30बजे, भारण 1:30 साय टेस्ट किए जाएगे

चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि 19 मई 2021 को मोबाइल वेन से कोरोना के टेस्ट बानीपुल में 11:00am, शामठा 12बजे ,जनोग में 1:00बजे दिन में, ईड़ा में2:00बजे दिन में और
फावला में 3बजे दिन में कोविड टेस्ट किए जाएगे।
एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान  ने कहां अपनी बारी आने पर  कोविड19 का टीका लगाए।  कोविड टेस्ट के लिए नेरवा से वेन चलेगी जो सुनिश्चित स्थानों पर पहुच कर उक्त निर्धारित दिन ओर टाइम पर कोरोना टेस्ट करेगी।——-/———-

चौपाल उपमंडल में कोविड इफेक्शन के 42 मामले ट्रेस आउट
   
चौपाल:चौपाल उपमंडल में टैस्टिंग बढ़ने के साथ चौपाल उपमण्डल में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 42 मामले ट्रेस आउट हुए है पोसिटिव केस जिस में नेरवा में 11,चौपाल में 5, कुपवी में 2, मड़ावग में 2, थरोच में 1गु,म्मा में 1, नौरा में2, थंगाड़ और टेलर में 18 मामले पॉसिटिव पेश आए है। चौपाल उपमण्डल में 42 मामले कोरोना पॉसिटिव पाए गए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है —–

..

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर में 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं की लोकार्पित कमल शर्मा शिमला:(12नवम्बर2024):-उप-मुख्यमंत्री मुकेश …