Breaking News

तहसील नेरवा में कोविड 19 के 3 मामले तहसील चौपाल और तहसील कुपवी में राहत— नही आया मामला -बीएमओ ने कहा चौपाल में आज संक्रमण से कोई मौत नही

तहसील नेरवा में कोविड 19 के 3 मामले तहसील चौपाल और तहसील कुपवी में राहत— नही आया मामला
कमल शर्मा: चौपाल
Time: 7:30pm
चौपाल:(16मई): चौपाल उपमंडल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3 मामले रिपोर्ट हुए है प्राप्त जानकारी के अनुसार ए सिंटोमेटिक पॉसिटिव केस तहसील नेरवा के अंर्तगत रिपोर्ट हुए है
जिस में बिजमल पीओ नेरवा (1) पोड़न पीओ पौड़ीया तहसील नेरवा (1)
भटगढ़ पीओ पबान तहसील नेरवा (1) कुल 3 मामले पेश आए है
चौपाल नेरवा ब्लाक के बीएमओ डॉ. प्रेम चौहान ने कहा आज कोरोना संक्रमन से चौपाल उपमण्डल में कोई मृत्यु नही हुई है
उन्होंने कहा 24 लोगो की सेम्पलिंग की गई थी जिस में 3 पोसिटिव निकले तथा अभी तक चौपाल उपमंडल में 193 एक्टिव केस है पिछले कल 209 थे अभी आज तक19 लोग रिकवर कर चुके है पिचले कल 14 लोगो ने रिकवर किया था जो संक्रमण से पीड़ित हुए है उन को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है
बीएमओ डॉ प्रेम चौहान ने कहा कोविड19 टीकाकरण अभियान में आज 243 लोगो को कोरोना संक्रमण का टीका लगा। पिछले कल 177 लोगो को टिका लगा है


उन्होंने कहा कि कोविड टैस्टिंग करवाने से न डरे क्यों कि इस सेऔर ज्यादा सुरक्षित फील करेगे क्यों कि टेस्ट से सभी खुद भी सुरक्षित होंगे और टेस्ट करवाने से परिवार और समाज को भी सुरक्षा प्रदान होगी उन्होंने कहा इस लिए टेस्ट के लिए बेझिझक आगे आए चौपाल उपमण्डल में कोविड टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उपलब्ध है
डॉ प्रेम न कहा चौपाल उपमण्डल में कोरोना संक्रमण से रविवार को कोई मौत नही हुई है । ———-
उधर चौपाल के लालपानी में एक बृद्ध जिन की आयु करीब 74 वर्ष बताई जा रही है कि मौत कोविड संक्रमण से न होने की पुष्टि चौपाल के तहसीलदार उमेश शर्मा ने की एतियात के तौर पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बृद्ध का दाहसंस्कार प्रशासन ने करवाया लेकिन वो कोविड संक्रमित नही थे स्प्ष्ट किया कि उक्त परिवार में पहले एक महिला के कोरोना पॉसिटिव होने से संदेह के चलते कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किया गया एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट उमेश शर्मा ने पूछे जाने पर ये बात क्लियर की है।—–

Check Also

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव …