चौपाल में कोविड इंफेक्शन के आए 21 नए मामले—–एसडीएम ने किए आदेश बागवानी से जुड़ी दुकानें भी रहेगी खुली

चौपाल में कोविड इंफेक्शन के आए 21 नए मामले

एसडीएम ने किए आदेश बागवानी से जुड़ी दुकानें भी रहेगी खुली

Time: 8:58pm

Cnbnews4himachal :-11मई 2021
चौपाल में कोविड इंफेक्शन के आए 21 नए मामले
चौपाल(कमल शर्मा):-चौपाल उपमंडल की सभी तीन, तहसील चौपाल नेरवा कुपवी में कोरोना संक्रमण के 21 मामले डिटेक्ट हुए है

चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के बड़ते मामलों पर एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने चिंता जाहिर की है कि कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कम मूवमेंट और लगाई गई बंदिशों का कढ़ाई से पालन करना होगा, आने वाले दिनों में तभी कुछ कह पाएगे कि
संक्रमण पर कितना कंट्रोल हो चुका है । एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने बार बार एक ही बात पर ध्यान देने का जनता को संदेश दिया है कोविड19 नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए है इन नियमो का पालन सभी को खुद की जिम्मेदारी समझ कर करना होगा ये सब की सुरक्षा का सवाल है। नरेन्द्र चौहान ने कहा सभी नियमो का कढ़ाई से पालन करे।

कबिले गौर है चौपाल में बीते रोज 31 एक्टिव केस थे आज मंगलवार को 21 केस आए जो चौपाल वासियों के लिए राहत भरी खबर है लेकिन इसका मतलब जरा भी लापरवाही, नही बता दे प्रशासन पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की एक सप्ताह से चल रही मेहनत के नतीजे दिखने भी लगे है आज का आंकड़ा चौपाल के लिए एक अच्छा संकेत है
(खुली रहेगी दुकानें:—)————
चौपाल:(ब्यूरो) चौपाल उपमंडल में बागवानी से जुड़े सभी लोगों के लिए एक सूचना जारी हुई है मंगलवार 11 मई से एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने कोविड19 प्रोटोकॉल के जारी चल रहे आदेशो में एक नई अमेंडमेंट की है यह आदेश दिए है कि कृषि बागवानी उपकरणों को बेचने और मरम्मत करने की दुकानें प्रति दिन10 बजे से1बजे तक खुली रहेगी। बाकी आदेश उसी प्रकार चलते रहेंगे इन दुकानों को खोले जाने के लिए 11 मई से नए आदेश जारी किए है बाकी आदेश यथा वत रहेंगे—-

फोटो: चौपाल मुख्यालय की एक सुंदर तस्वीर

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …