Breaking News

चौपाल में करोना कर्फ्यू  के दूसरे दिन भी रहा प्रभाव 3 बजे चौपाल हो गया बंद सड़कों पर सन्नाटा

चौपाल में करोना कर्फ्यू  के दूसरे दिन भी रहा प्रभाव 3 बजे चौपाल हो गया बंद सड़कों पर सन्नाटा

        कमल शर्मा
     Time:3:30pm
       8मई 2021 cnbnews4himachal:
चौपाल:- चौपाल बाजार में शनिवार को सुबह से बहुत कम लोग दिखे बाजार नियमो के अनुसार सायंकाल 3 बजे पूर्ण रूप से बंद हो गया
फोटो: चौपाल मुख्य बाजार cnb4news himachal
     चौपाल में लोगो ने अब कम निकलना
अपने घरों से  शुरू किया है लोगो का ट्रेंड और सहयोग अगर इसी प्रकार कॉन्टीन्यू रहा तो आवश्यक चौपाल  में कोरोना संक्रमन की चेन को तोड़ने का बहुत अच्छा जनता का योगदान रहेगा कम मूवमेंट बिना काम के विचलन न करना और जरूरी काम से निकलना और तुरंत वापिस घर लौट जाना  इस बात का खास तौर से चौपाल में माहौल देखने को मिला
  चौपाल मुख्यालय पर सभी विभाग के कार्यालय है आवादी भी ज्यादा है और चौपाल के सराउंडिंग की पंचायतें ग्राम पंचायत चांजु ग्राम पंचायत थाना ग्राम पंचायत खगना ग्राम पंचायत देवत इन सभी पंचायतों से पूरा दिन और दिनों की उपेक्षा लोगों की आज आवाजाही चौपाल में बहुत कम रही ना के बराबर लोग बाजार में दिखे
चौपाल अपर बाजार
    उधर दुकानदारों के पास भी मार्किट में मंदा छाया रहा लोगो ने खुद ही आना कम किया और सजग होने का चौपाल में परिचय दे रहे लोग आज तो कबिले तारीफ रहा अब देखना ये है जनता इन बातों पर कब तक गौर करेगी प्रशासन और पुलिस अपने कार्य पर डटी है चौपाल में कम भीड़ न के बराबर लोगो की उपस्थिति कही न कही ये सकेत जरूर
करती है प्रशासन का कोविड 19 के संक्रमन के लिए जारी गाइड लाइन का जनता बखूबी चौपाल में पालन करती दिख रही है ।
फ़ोटो चौपाल बाजार

Check Also

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल राष्ट्रपति निवास मशोबरा में 15 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा उद्यान उत्सव इस …