चौपाल में करोना कर्फ्यू के दूसरे दिन भी रहा प्रभाव 3 बजे चौपाल हो गया बंद सड़कों पर सन्नाटा
कमल शर्मा
Time:3:30pm
8मई 2021 cnbnews4himachal:
चौपाल:- चौपाल बाजार में शनिवार को सुबह से बहुत कम लोग दिखे बाजार नियमो के अनुसार सायंकाल 3 बजे पूर्ण रूप से बंद हो गया
चौपाल में लोगो ने अब कम निकलना
अपने घरों से शुरू किया है लोगो का ट्रेंड और सहयोग अगर इसी प्रकार कॉन्टीन्यू रहा तो आवश्यक चौपाल में कोरोना संक्रमन की चेन को तोड़ने का बहुत अच्छा जनता का योगदान रहेगा कम मूवमेंट बिना काम के विचलन न करना और जरूरी काम से निकलना और तुरंत वापिस घर लौट जाना इस बात का खास तौर से चौपाल में माहौल देखने को मिला
चौपाल मुख्यालय पर सभी विभाग के कार्यालय है आवादी भी ज्यादा है और चौपाल के सराउंडिंग की पंचायतें ग्राम पंचायत चांजु ग्राम पंचायत थाना ग्राम पंचायत खगना ग्राम पंचायत देवत इन सभी पंचायतों से पूरा दिन और दिनों की उपेक्षा लोगों की आज आवाजाही चौपाल में बहुत कम रही ना के बराबर लोग बाजार में दिखे
उधर दुकानदारों के पास भी मार्किट में मंदा छाया रहा लोगो ने खुद ही आना कम किया और सजग होने का चौपाल में परिचय दे रहे लोग आज तो कबिले तारीफ रहा अब देखना ये है जनता इन बातों पर कब तक गौर करेगी प्रशासन और पुलिस अपने कार्य पर डटी है चौपाल में कम भीड़ न के बराबर लोगो की उपस्थिति कही न कही ये सकेत जरूर
करती है प्रशासन का कोविड 19 के संक्रमन के लिए जारी गाइड लाइन का जनता बखूबी चौपाल में पालन करती दिख रही है ।
फ़ोटो चौपाल बाजार