Breaking News

दर्दनाक हादसा:चौपाल की माटल मड़ावग रोड पर कार गिरी एक की मौत मड़ावग में शोक की लहर

दर्दनाक हादसा:चौपाल की माटल मड़ावग रोड पर कार गिरी एक की मौत
   मड़ावग में शोक की लहर
         कमल शर्मा
       8मई 2021
चौपाल:-चौपाल मंडल के अंतर्गत
चौपाल के ग्राम पंचायत मडा़वग से 10 कि०मी० दूर  मडा़वग माटल मार्ग में कुजवी नामक स्थान पर एक करेटा गाड़ी HP 08-8900 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । जो सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी ।
फ़ाइल  फोटो
जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान भूपेंद्र चौहान पुत्र स्व नानक चंद गांव व डाक घर मड़ावग तहसील चौपाल के  रूप में हुई है जिन की आयु करीब 45 है। घटना की सूचना लगते ही स्थानीय लोग मौका पर  मदद के लिए गए ।
 पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है। भुपेंद्र चौहान को स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में दुर्घटना स्थल से उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया जा रहा था, जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया था।
भुपेंद्र चौहान वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर मडा़वग में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे । पूरे मडा़वग क्षेत्र में इस दुखद घटना से शोक की लहर है ।।—-

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …