चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के आए 14 मामले

चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के आए 14 मामले

   कमल शर्मा
चौपाल(7मई 2021):- चौपाल उपमंडल
में कोरोना संक्रमण के 14 मामले पेश आए है सभी को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किया है।
  चौपाल उपमंडल के14 मामले जो कि इस प्रकार से है तहसील चौपाल में 7 मामले, तहसील नेरवा में 5 मामले ,तहसील कुपवी में 2 मामले, सब मिला कर 14मामले संक्रमन के रिपोर्ट हुए है।उधर प्रशासन ने ज्यादा भीड़ से दूर रहने और कोविड19 की जारी गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी है।
।—-

Check Also

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के संग्रहालय एवं वाल ऑफ हॉनर का किया शुभारंभ स्वर्ण जयंती …