नेरवा ब्यापार मंडल ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
कमल शर्मा
Time: 9-15 pm
चौपाल:( 7मई2021): – व्यापार मंडल नेरूवा के प्रधान राजीव भिक्टा द्वारा नेरूवा बाजार की सभी दुकानें कुछ घंटों के लिए खोलने बारे मुख्यमंत्री (हि०प्र०) को तहसीलदार नेरूवा के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है । जिस में मांग की गई है जिस से छोटे व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके ये मामला उठाया है ।.
नेरूवा व्यापार मंडल का कहना है कि कुछ छोटे दुकानदारों व कारावारीयो ऐसे हैं जो सुबह शाम अपनी दुकानें की कमाई पर निर्भर है। उनकी समस्या की तरफ मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम का ध्यान आकर्षित किया है ।
पिछले वर्ष भी लाॅकडाउन व कर्फ्यू के दौरान ऐसे लोगों के लिए व्यापार मंडल नेरूवा द्वारा लंगर लगाया गया था । जिससे गरीब लोगों व आने जाने वाले भुखे प्यासे लोगों को खाना खिलाया गया था और जरूरत मंद लोगों को घर घर खाना पहुंचाया गया था । इसलिए व्यापार मंडल नेरूवा द्वारा छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंपा है । उनको गुजर बसर करने के लिए रियाते दी जाए। :–